थराली विधायक मगनलाल को अस्पताल देखने पहुंचे सीएम और विधानसभा अध्यक्ष

0
795

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई नेता थराली विधायक मगनलाल शाह की तबीयत बिगड़ने पर उनका हाल जानने शुक्रवार को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे।
थराली विधायक मगनलाल शाह फेफड़ों में संक्रमण के चलते जौलीग्रांट अस्पताल में 19 फरवरी से भर्ती हैं। शुक्रवार सुबह विधायक मगन लाल शाह की तबीयत अचानक खराब होने के चलते उन्हें आनन-फानन में आईसीयू में दाखिल करना पड़ा। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भी साथ रहे।
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि डॉक्टर उन्हें देख रहे हैं, अगर उन्हें हायर सेंटर भेजने की जरूरत होगी तो वह भी किया जाएगा। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर उन्हें हायर सेंटर भेजने पर विचार कर रहे हैं। उन्हें वेदांता ले जाया जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि विधायक मदन लाल शाह के उपचार में कोई कोताही ना बरती जाए। विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थराली के विधायक मदन लाल शाह को उचित उपचार के लिए कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए भी चर्चा की। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।