गोद ली बच्ची के घर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र 

0
544
देहरादून,  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कुपोषण मुक्त अभियान के तहत गोद लिए बच्ची का हाल जानने उनके घर पहुुंचे। इस दौरान सीएम ने योगिता के माता-पिता से उनके पोषण, खानपान और दिनचर्या की जानकारी ली। साथ ही कहा कि जन जागरूकता व समाज के सहयोग से उत्तराखण्ड को कुपोषण मुक्त बनाया जायेगा।
अजबपुर कला स्थित मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने द्वारा गोद ली गई बच्ची योगिता के घर पहुंचे और उसे पोषणयुक्त आहार दिया। बताया गया कि अभी योगिता की वजन 8 किग्रा 500 ग्राम है। 3 माह में योगिता का वजन यदि 9 किग्रा 600 ग्राम हो जाता है तो वह कुपोषण मुक्त हो जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को कुपोषण से मुक्त करने के लिए पोषण अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बच्चों को गोद लिया है। अभी तक 94 अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। राज्य सरकार कुपोषित बच्चों को उत्तम ‘ऊर्जा’ आहार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि सभी कुपोषित बच्चों की निरन्तर माॅनिटरिंग की जायेगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी व समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। इस अवसर पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।