हरीश रावत के स्वास्थ्य हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र

0
516
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मैक्स अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (हरदा) का हाल जाना। इस दौरान सीएम ने हरीश रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की की कामना भी की। प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत के बाद मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी जांच रिपोर्ट डॉक्टरों ने सामान्य बताई हैं।
पूर्व सीएम हरीश रावत को आज सुबह घर में चक्‍कर आया। इस दौरान उन्‍होंने गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत की। इस पर उन्‍हें मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। मैक्स अस्पताल के यूनिट हेड डॉ संदिप तंवर ने बताया कि डाक्टरों की टीम ने उनका डायग्नोस किया। उनकी सारी रिपोर्ट ठीक है। उन्‍होंने सीने में दर्द की बात से भी इन्‍कार किया है। हरीश रावत के स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही उनके शुभचिंतकों की अस्तपताल में भीड़ लग गई।
पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हरीश रावत का स्वास्थ्य ठीक है। हरीश रावत की सभी जांच रिपोर्ट सामान्य हैं।
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मैक्स अस्पताल में भर्ती चार्टर्ड एकाउंटेंट आलोक भट्ट की पत्नी एवं पुत्री की कुशलक्षेम पूछते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं सचिव वित्त अमित नेगी उपस्थित रहे।