शहीदों के परिजनों एवं वीर नारियों को सीएम करेंगे सम्मानित

0
709

”शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशां होगा”
देहरादून:आगामी 24 दिसम्बर को गढ़वाल राईफल रेजिमेंटल सेंटर के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आजादी के बाद से अब तक हुए समस्त युद्धों के वीरता पुरस्कार प्राप्त वीर नारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के भगवती गार्डन वैडिंग प्वाईट में आयोजित किया जाएगा।
अमर शहीदों के अदम्य साहस को सहेजने और आने वाली नस्लों तक उनकी वीर गाथाओं को पहुंचाने की पहल के तहत यह पहल की जा रही है। आजादी के बाद से आज तक कई बार राश्ट्र की अखण्डता और सम्प्रभुता, अमन-ओ-चैन पर जब-जब दुश्मनों से चुनौती मिली और भारत माता की आन, बान और शान पर बुरी नियत से युद्ध थोपे। हर बार देश की सरहदों की सुरक्षा पर मुस्तैदी से अपना फैलादी सीना तान कर खड़े बीर सैनिकों ने हर युद्ध में अपनी वीरता और अदम्य साहस से दुश्मनों के दांत खट्टे किए। इस दौरान भारत माता के कई वीर सपूतों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने से भी पीछे नहीं हटे।
भारत माता के ऐसे वीर सपूतों की वीरता भरी कहानियों से समाज को नई प्रेरणा प्रदान करने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में मसूरी विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में तैयारी समिति की एक बैठक बृहस्पतिवार 30 नवम्बर को विधायक गणेश जोशी के आवास पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर उपनल के प्रबंध निदेषक(एम0डी0) ब्रीगेडियर पाहवा, पी0वी0ओ0आर0 भूतपूव्र सैनिक संगठन के अध्यक्ष, शमशेर सिंह बिष्ट, गढ़वाल रायफल एसोसिऐशन के अध्यक्ष कैप्टन नैनवाल, आसाम रायफल्स एसोसिऐशन के अध्यक्ष कैप्टन गुसाई, कैप्टन तीरथ सिंह रावत, सैनिक कल्याण निगम के डिप्टी डायरेक्टर, मेजर पदम बहादुर गुरुंग तथा कई अन्य लोग शामिल रहे।