कांवड़ियों में दिखी सीएम योगी के प्रति दीवानगी

0
859
कांवड़

हरिद्वार। हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ मेले की धूम मची है। सम्पूर्ण तीर्थनगरी भगवान शिव के जयकारों से गूंज रही है। इस दौरान आस्था के नए-नए रूप और रंग भी देखने को मिल रहे हैं। कोई भगवान को नाच कर प्रसन्न कर रहा है तो कोई शांति से भोले का जपकर रहा है। लेकिन इन सब के बीच कांवड़ियों को अगर किसी और की याद आ रही है तो वे हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।
हरिद्वार से जल भरके अपने शिवालय को जा रहे इन शिव भक्तों के कदम योगी पर बने एक भजन पर खूब थिरक रहे हैं। इस गाने के शब्द है डीजे बचवा दिया योगी ने रंग जमा दिए योगी ने इस गाने को कांवड़िये सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कांवड़ मेले में हर जगह योगी पर बने इस गाने की धूम है।
सावन के महीने में ये गीत इसलिए खूब बज रहा है, क्योंकि इसमें कहा गया है कि योगी के आते ही इन भक्तों के मजे आ गए। क्योंकि कांवड़ मेले में इस बार डीजे पर बैन नहीं किया गया है। गाने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी का गुणगान करने के साथ एसपी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला भी किया गया है।
डीजे पर बजने वाले इस गीत में नाचते गाते कंवड़ियों का कहना है कि योगी ने शानदार काम किया है कि कहीं भी डीजे बंद नहीं हो रहे हैं। पिछली सरकार ने ये सब बंद करवा दिया था। उन्होंने एसपी सरकार के इस आदेश का विरोध किया था। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है। योगी ने कांवड़ मेले में डीजे बैन नहीं किया। जिससे कांवड़िये बहुत खुश हैं। वो योगी पर बने इस गाने पर खूब थिरक रहे हैं।