हरिद्वार। उत्तराखंड की पहाड़ियां पर बर्फबारी होने का असर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला। मैदानी इलाकों में पारा गिरने से ठंड का एहसास हुआ और लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए।
बता दें कि प्रदेश के बद्रीनाथ, केदारनाथ व अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों खासकर तीर्थनगरी हरिद्वार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके चलते शनिवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे और लोगों को ठंड ने परेशान किया। दोपहर बाद धूप खिली, किंतु धूप में तपिश अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम थी। दोपहर बाद फिर से सूर्यदेव की तपिश कम हुई और ठंड का प्रकोप बढ़ गया। ठंड के कारण लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए। शाम के समय भी ठंड के कारण बाजारों में चहल-पहल अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही। जिस प्रकार से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, उसको देखते हुए अब ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ेगा।