उत्तराखण्ड में बारिश और बर्फबारी से राज्य ठंड की आगोश में

    0
    627
    उत्तराखण्ड में पिछले दो दिनों की बारिश और बर्फबारी का प्रकोप शनिवार को भी जारी है। राज्य के केदारनाथ, बद्रीनाथ,गंगोत्री और युमोनोत्री के साथ मुनस्यारी चकराता सहित अन्य उंची चोटियों पर शाम तक बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश से राज्य को मौसम ने ठंड की आगोश में ले लिया है। राज्य में ऋषिकेश केदारनाथ,गंगोत्री,यमुनोत्री,बद्रीनाथ सहित चार राष्ट्रीय राजमार्ग और डेढ़ दर्जन के करीब मोटर और चालीस अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने जनजीवन पर बुरा असर पर पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस और हरिद्वार और उधमसिंह नगर में घना कोहरा को लेकर चेतावनी जारी की है।
    -केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ सहित चार राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
    -चालीस से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित, डेढ़ दर्जन मोटर मार्ग बंद
    -देहरादून में सुबह धूप के बाद शाम को हुई बारिश
    राजधानी देहरादून में शनिवार सुबह की शुरुआत बादलों के साथ चटक धूप निकलने लोगों से ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन दोपहर जाते-जाते बारिश की बूंदाबांदी शुरू होकर देर शाम तक मध्यम गति की झमाझम बारिश और प्रेमनगर में ओलावृष्टि से तापमान में काफी गिरावट से ठंड बढ़ गई। शाम होते-होते मसूरी, धनौल्टी, औली,चकरात, उतरकाशी, रुद्रप्रयाग सहित अन्य उंची चोटियों पर भी बर्फबारी का नाजारा देखने को मिला। एक ओर पर्यटक जहां बर्फबारी का आंनद उठा रहे है वही स्थानीयों को लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है।
    पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में शनिवार सुबह से बारिश के साथ बर्फबारी से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग एक बार फिर बंद हो गया है। कुमाऊं की बात करें तो रुद्रपुर, अल्मोड़ा, भीमताल और नैनीताल में बा​रिश हुई। वहीं दोपहर बाद पिथौरागढ़ में भी ओलावृष्टि हुई। वहीं जोशीमठ, गोपेश्वर, पीपलकोटी, घाट और पोखरी में ओलावृष्ठि हुई। श्रीनगर और खिर्सू में शनिवार दोहपर बाद तेज बारिश से कड़ाके की सर्दी है।
    राज्य आपतकालीन केन्द्र परिचालन विभाग की ओर जारी सूचना में बताया गया है कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी जगह-जगह भू-स्खलन से यातयात पर बुरा असर पर पड़ रहा है। ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 और ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजामार्ग 108 सुक्कीटाप से आगे बर्फबारी से बाधित है। ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 जानकीचटृी तक खुला है जबकि ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पाण्डुकेश्वर तक खुला है और आगे बाधित है।
    इन सभी मागों को खोलने का काम जारी है। डेढ़ दर्जन के करीब चमोली, उत्तरकशी, पिथौरागढ़, टिहरी में ग्रामीड मोटर बंद पड़े है। जबकि इन सभी जिले के चालीस से अधिक गांवों में बर्फबारी से बिजली आपूर्ति बाधित है।
    मौसम विभाग की ओर से आज रात के साथ रविवार को भी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मैदानी जिला हरिद्वार और उधमसिंहनगर में सुबह के साथ देर रात घना कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में शीत दिवस को लेकर खास चौकन्ना किया गया है।