दिल्ली में 6 दिनों में 44 लोगों की ठंड से मौत

0
729

नई दिल्ली, एक ओर जहां नए साल से शुरू हुई ठिठुराने वाली ठंड प्रतिदिन नए रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। वहीं दूसरी ओऱ राजधानी दिल्ली में पिछले 6 दिनों में 44 लोगों की मौत ठंड के कारण हुई है।

cold wave

सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट (सीएचडी) के अनुसार, अकेले जनवरी महीने में यानी इसी वर्ष 6 दिनों में 44 मौत और पिछले साल दिसम्बर तक 250 लोगों की मौत ठंड के कारण हुई है। नवंबर में मौत का ये आंकड़ा 264 रहा था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की राजधानी दिल्ली में बेघरों की इस तरह हो रही मौत पर कई सवाल खड़े कर चुकी है। वहीं एक संस्था के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ठंड से करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में ठंड से हुई मौतों पर राजनीति भी शुरू हो गई है। रैन बसेरों की संख्या बढ़ाए जाने के बावजूद अब भी कई लोग सड़क किनारे सोते हुए देखे जा सकते हैं।