उत्तराखण्ड में अगले 24 घंटों में शीतलहर का कहर

0
540

देहरादून,  मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान शीतलहर चलने संभावना है जिससे ठंड और सताएगी। जबकि 1 जनवरी से लेकर तीन जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार देहरादून सहित राज्य के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा। वहीं प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दो दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, वहीं आसामन में आंशिक रुप से बादल छाये रहने की संभावना है। जबकि कुछ मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बढ़ सकता है।रविवार को देहरादून का सामान्य तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और 6 किलोमिटर की गति से चल रही हवा है जबकि नमी 43 प्रतिशत बनी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा। जबकि कही-कही घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में इसका असर ज्यादा देखने को मिल सकता है। ऐसे में बच्चों और बूढ़ों को ठंड में विशेष सावधानी बरतनी होगी।मौसम विभाग का कहना है कि, “एक जनवरी से तीन जनवरी तक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ बारिश के आसार है। वहीं इन दिनों में मैदानी क्षेत्रों में कुहासा भी बने रहने की संभावना है।” 

शनिवार को देहरादून सिहत अन्य क्षेत्रों न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई, लेकिन ठिठुरन से राहत नहीं मिली। कई इलाकों में पारा अब तक भी शून्य और इसके आस-पास ठिठका हुआ है। सबसे कम तापमान माइनस पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंतनगर में भी तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है।