निर्धन नौनिहालों की मदद को आए एसआरएचयू के छात्र-छात्राएं

0
641

डोईवाला, सामाज सेवी व सामाजिक संगठनों के बाद अब कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी भानियावाला में निशुल्क संचालित पेन-इंडिया स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों की मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने नौनिहालों को वाटर बॉटल वितरित की।

गौरतलब है कि पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से भानियवाला की सपेरा बस्ती के निकट निर्धन बच्चों को पूरी तरह से निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। स्कूल में सपेरा बस्ती सहित आसपास क्षेत्र से करीब 27 बच्चे पढ़ रहे हैं। समाज सेवक व कई सामाजिक संगठन बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए मदद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में एसआरएचयू के पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं नेहा, यमुनी, पीयुष, हिमांशु, कुनाल व आदित्य इन निर्धन बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बच्चों को फ्रुटी सहित सभी बच्चों को वाटर बोटल उपलब्ध करवाई। बताया कि इसका खर्चा उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से बचाया। चाइनीज फूड या घूमने फिरने पर युवा अपनी पॉकेट मनी खर्च करने से अच्छा है कि जरुरतमंदों की मदद की जाए।

वाटर बोटल पाकर पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों के चेहरे खिल उठे। फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने एसआरएचयू पैरा-मेडिकल के छात्र-छात्राओं के इस मदद की सराहना की। फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “निर्धन बच्चों की मदद के लिए युवाओं का आगे आना वाकई में काबिलेतारीफ है। युवा शक्ति से ही समाज में बदलाव संभव है।”

इस दौरान स्कूल की वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी व पूनम नौगईं आदि मौजूद रहे।