सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय भाजपा में शामिल

0
632
बिपिन रावत

देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। आज ही दिल्ली में उनकी मुलाकात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात हुई थी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं ट्वीट कर दी थी।

कर्नल विजय रावत के भाजपा शामिल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि पौड़ी जिले के किसी सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि कर्नल रावत ने टिकट को लेकर अभी कुछ भी बोलने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी तरह से निभाएंगे।