फेमिना मिस इंडिया मुकाबले में भिखरेंगे देवभूमि के रंग

0
825

मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में उत्तराखंड के रंग भी भिखरेंगे। इसमें चारधाम, बुग्याल और ऋषिकेश की झलक दिखाई देगी। फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड अनुकृति गुसाईं ने उत्तराखंड की तस्वीर लोगों तक पहुंचाने के लिये एक वीडियो बनाया है। 25 जून को मुंबई में होने वाले ग्रैंड फिनाले के दिन यह वीडियो दिखाया जाएगा।

फेमिना मिस इंडिया में इस बार हर प्रदेश की प्रतिभागी को अपने राज्य के पर्यटन ओर संस्कृति को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो बनाना है। यह वीडियो ग्रैंड फिनाले के दिन दिखाया जाएगा।इसी कड़ी में अनुकृति ने भी एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में चारधाम, बुग्याल, बर्फ से ढकी पहाडि़य़ों को शामिल किया है।इसके साथ साथ राज्य के धार्मिक महत्व वाले श्थान जैसे कि रामझूला, ऋषिकेश, हरिद्वार, बद्रीकेदार आदि भी इस वीडियो का हिस्सा होंगे।