कोरोना वायरस के डर से प्लेन में मॉस्क लगाकर पहुंचे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 

0
895
कोरोना वायरस चीन के साथ-साथ पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। भारत में इस बीमारी के अब तक 73 मामले प्रकाश में आ चुके हैं। ऐसे में अब कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा को भी इस बीमारी का डर सताने लगा है। ऐसे में कपिल भी इस बीमारी के कारण एहतियात बरतते नजर आये। दरअसल कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक कोलाज शेयर किया है,जिसमें वह मॉस्क लगाए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में कपिल ने लिखा-‘सावधानी ही सुरक्षा है!’
कपिल ने दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है,जिसमें वह काले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मॉस्क भी लगाया हुआ है। दूसरी तस्वीर में वह हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कपिल की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक ने भी कपिल का यह अवतार देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘बहुत हैंडसम लग रहे हो!’
कपिल इन दिनों सभी को कोरोनावायरस को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। कपिल शर्मा हर हफ्ते शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए देश को खूब हंसाते हैं।उनका यह शो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।वहीं यह शो टीआरपी के मामले में भी आगे चल रहा है।