प्रशासन की सतर्कता से सतपुली में स्थिति सामान्य

0
930

सतपुली नगर पंचायत में  उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब एक फल विक्रेता ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक धार्मिक स्थल को लेकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दी। फोटो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों से जुड़े तमाम कार्यकर्ता युवक की दुकान पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक दुकान बंद कर फरार हो चुका था।

मामला रविवार दोपहर का है। सतपुली अपर बाजार के सब्जी व्यापारी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक धार्मिक स्थल का आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दिया। बताते हैं कि फोटो अपलोड होते ही उक्त व्यापारी दुकान बंद कर चलता बना। इधर, इस आपत्तिजनक पोस्ट के वायरल होते ही सतपुली में बवाल मच गया और आनन-फानन में हिंदु संगठनों से जुड़े कई कार्यकर्ता दुकान में पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने दुकान में रखे सब्जी-फल सहित तमाम सामान बाहर फेंक दिया और उस पर आग लगाने की कोशिश की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बाजार भी बंद करवा दिया।

इससे पहले माहौल बिगड़ता, पुलिस हरकत में आ गई व बिगड़ते माहौल पर काबू पा लिया। पौड़ी, कोटद्वार व लैंसडौन से भी भारी तादाद में पुलिस बल सतपुली में तैनात कर दिया गया है। उच्चाधिकारियों को सूचित करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास भी शुरू कर दिया गया। प्रदर्शनकारी एक स्वर में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पूरे मामले में पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल की ओर से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।

मौके पर पहुंचे डीएम पौड़ी, सुशील कुमार ने बताया कि, “स्थिति सामान्य हैं,व्यापारियों से बात करके बाजार दोबारा खुलवा दिया गया,सभी लोगों से मिल कर लंबी मिटिंग की गई और अब माहौल पूरी तरह शांत है । प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर बाजार खुलवाने का अनुरोध किया जिसके बाद बाजार भी खोल दिया गया।