बाजपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव के साथ फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें बीच बचाव को आए एसएसआइ बाजपुर सहित 14 लोग घायल हो गए।
बाजपुर के बरहैनी क्षेत्र में राय सिख और मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में रहती है। मंगलवार शाम एक ठेले पर वाहिद व छिंदर सिंह पकोड़ी खा रहे थे। अचानक दोनों में नोक झोंक शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों के हल्ला मचने पर उनके साथी भी आ गए और पथराव शुरू हो गया।
इसके बाद हालात खराब हो गए। सुचना मिलने पर एसएसआइ कमलेश भट्ट फोर्स के साथ पहुच गए, लेकिन उनके साथ ही प्रशिक्षु एसआइ गोविन्द बिष्ट भी बीच बचाव में घायल हो गए। सुचना मिलने पर एएसपी जगदीश चंद आस पास के थानों की फोर्स के साथ वह पहुंच गए। तब तक वह से लोग फरार हो चुके थे। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। तनाव का देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।