गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 24 को

0
821

देहरादून, श्रीश्री बालाजी सेवा समिति आगामी 24 जून को ब्लैसिंग फार्म हाउस, पथरी बाग में 28 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने जा रही है। ये सभी गरीब कन्यायें उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों से चयनित की गई हैं। समिति विवाह कार्यक्रम को विधिवत रूप से सम्पन्न कराने के लिए जोरशोर से तैयारियों में जुटी है।

समिति के अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम से पहले 17 जून को संगीतमयी सुन्दरकाण्ड एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है। सुन्दरकाण्ड में सीता जी की रसोई, दो फुट के हनुमान जी, भव्य रामदरबार, सुन्दर झांकियां के अलावा प्रसाद भोग का इन्तजाम किया गया है। 17 जून 2018 को सायं तीन बजे से बिजेन्द्र चैहान दिल्ली वाले एवं तेजेन्दर हरजाई देहरादून वाले अपनी मधुर वाणाी से सुन्दरकाण्ड व भजनों की गंगा बहाएंगे।

अग्रवाल ने बताया कि, “आजकल समिति के सेवादार कार्यक्रम को सम्पन्न बनाने के लिए जोरशोर से कार्य पर लगे हुये हैं तथा घर-घर जाकर दानदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं।” उन्होंने कहा गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह के इस पावन कार्यक्रम को महान दानदाताओं, धर्मप्रेमियों के अपार सहयोग की बदौलत ही सम्पन्न कराया जाता है। अग्रवाल ने कन्यादान महादान के इस पुनित सामूहिक कार्यक्रम में आम जनता अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की।