स्कूल में छेड़छाड़ रोकने के लिए रहेगी शिकायत पेटी

0
916

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की एक नई पहल जिससे स्कूलों में छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में लगाई पुलिस शिकायत पेटी, अब तक हल्द्वानी के 23 स्कूलों में लगाई गई है ये शिकायत पेटी। बच्चे अपनी शिकायतों को पुलिस शिकायत पेटी के माध्यम से अधिकारीयों के सामने रखेंगे। एसपी सिटी यशवंत सिंह करेंगे इसकी मॉनिटरिंग।

हाल ही में, हल्द्वानी तिकोनिया स्थित ओरम स्कूल में एक शिक्षक पर पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। बताया जा रहा है कि पहली कक्षा की छात्रा से एक शिक्षक पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। बच्ची ने जब परिजनों को इसकी शिकायत की तो वे आग बबूला हो गए। इसके बाद परिजनों के साथ ही शहर के तमाम संगठनों के लिए स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया था अौर घंटो तक राज्य मार्ग बाधित रहां,  जिसके चलते एसएसपी हरकत में आये और अब स्कूलों में शिकायत पेटी रखने से बच्चें अपनी शिकायत खुद पुलिस तक पहुंचा सकेंगे, इसकी पहल करी।