सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ धमकी देने की शिकायत

0
851

मुंबई में आज देर शाम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और एक व्यक्ति के बीच गोरेगांव के फिल्मसिटी स्टूडियो के करीब एक व्यक्ति से कहा-सुनी हो गई और मामला पुलिस तक जा पंहुचा। पुलिस अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सुशांत सिंह की कार के ड्राइवर द्वारा ओवरटेक किए जाने की घटना से दूसरी कार का ड्राइवर नाराज हो गया और दोनों बहस में उलझ पड़े।

काफी देर तक अपनी कार में ही बैठे रहे सुशांत सिंह ने जब मामले को शांत कराने के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश की, तो वो ड्राइवर ज्यादा भड़क गया। सुशांत ने किसी तरह से अपने ड्राइवर को समझाया और तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

सुशांत के ड्राइवर पर गुस्साए ड्राइवर ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए सुशांत सिंह पर उनको धमकाने का आरोप लगाया। इस आदमी का नाम प्रेम सिंह बताया जाता है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच करेंगे। सुशांत सिंह और उनकी टीम ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।