सहकारी बैंक के निदेशक ने गणेश गोदियाल के खिलाफ पुलिस में दी तहरीर

0
363
गणेश

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मनोज पटवाल ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मनोज पटवाल ने कहा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी अनर्गल बयानबाजी व झूठे आरोपों को लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोदियाल के खिलाफ पटेल नगर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री होने के नाते बीकेटीसी के सदस्य ने डॉक्टर धन सिंह रावत से बीकेटीसी में गणेश गोदियाल की ओर से किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर वो घबरा कर गलत आरोप लगाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री होने के नाते इस तरह घपलों घोटालों को खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना मंत्री की जिम्मेदारी होती है।

उन्होंने कहा कि एएनएम, आयुष्मान योजना व सहकारिता आदि से संबंधित जिन आरोपों का उपयोग गोदियाल खुद को चर्चाओं में रखने के लिए कर रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार है। दूसरे व्यक्ति की छवि को खराब करने का यह प्रयास अक्षम में है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।