पत्रिका की प्रिंटिंग प्रेस की जगह मिला कम्प्यूटर सेंटर

0
843

रुड़की, प्रिंटिंग प्रेस के नाम पर फर्जी घोषणा पत्र तैयार करने के आरोप में पुलिस ने गणेशपुर निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चावमंडी निवासी कुलदीप मोहन ने गंगनहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गणेशपुर निवासी वीरेंद्र धीमान ने मकतूलपुरी में एक बंद प्रिंटिंग प्रेस के नाम का गलत तरीके से प्रयोग किया। जिस जगह पर प्रिंटिंग प्रेस होना बताया गया, वहां वर्तमान में कंप्यूटर सेंटर चल रहा है।

प्रिंटिंग प्रेस स्वामी के पुत्र के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूटरचना की गई। इसके आधार पर प्रिंटिंग प्रेस के नाम का दुरुपयोग करते हुए घोषणा पत्र तैयार किया गया। जिसके आधार पर केंद्र सरकार के समाचार पत्र पंजीकरण कार्यालय से त्रैमासिक पत्रिका का विधि विरुद्ध रजिस्ट्रेशन कराया।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र धीमान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर गंगनहर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है