गोपेश्वर। लोक सभा चुनाव के लिए नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को राइका गोपेश्वर में शनिवार को पहला प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में अच्छी तरह से जान लें, ताकि मतदान के दिन कार्य करने में कोई कठिनाई न हो। कहा कि बूथों पर 25 मार्च तक मूलभूत व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को पूर्व में निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को 26 से 28 मार्च तक अपने क्षेत्र के बूथों पर पुनः मूलभूत व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने, दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक लाने की व्यवस्था, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा सभी बूथों पर मतदाता जागरूकता गु्रप को एक्टिवेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने 28 मार्च तक पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि किसी भी बूथ पर मतदान के दौरान कोई भी त्रुटि हुई, तो पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट भी समान रूप से उत्तरदायी होंगे। इसलिए जो भी दायित्व उन्हें सौंपे गये है वे सब उनका पूरी लगन के साथ अनुपालन करें और दूसरों को भी कडाई से अनुपालन कराए। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों को तटस्थ होकर पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्यो को त्रुटिरहित पूरा करने के निर्देश दिये। डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी नरेन्द्र यादव ने ईडीसी, पोस्टल बैलेट तथा आर्मी सर्विस वोटर के लिए ईटीपीबीएस के बारे में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर आत्म प्रकाश डिमरी, गिरधर जोशी, अरविंद भट्ट, मनोज तिवारी, सुशील बहुगुणा, डाॅ. योगश धसमाना ने ईवीएम और वीवीपैट को संचालित करने सहित सभी बारीकियों की तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सहायक रिटर्निग आफिसर बुशरा अंसारी, प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी नेरश कुमार हल्दयानी, स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक डाॅ. एमएस सजवाण, डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी नरेन्द्र यादव आदि आदि मौजूद थे।