शराब माफिया और भ्रष्टाचार पर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने

0
1061

शनिवार को सीएम के प्रवक्ता सुरेंद्र अग्रवाल ने भाजपा को शराब तस्करी व शराब सिंडिकेट के मुद्दे पर जोरदार तरीके से घेरा।उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट से पत्र के माध्यम से विजय बहुगुणा के उपर चल रहे शराब तस्करी के मुकदमें पर व्यंग करते हुए पूछा की क्या वो जानते भी है कि विजय बहुगुणा कौन हैं।

इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि भाजपा जैसी पार्टी में लोग शराब सिंडिकेट से जुड़े हुए है और काले धन से चुनाव लड़ने व जीतने का सपना देख रहें।उन्होंने कहा कि भाजपा का शराब माफियां से रिश्ता जगजाहिर है,2008 में चुनाव जीतने के बाद पहला काम भाजपा ने शराब को सरकारी ऐजेंसियों से छीनकर सिंडिकेट के हाथों में दे दिया।उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं 2016 में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद फिर बीजेपी ने यही किया।उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं से भी भाजपा के गहरे संबंध है और इसको छुपाने के लिए वो दूसरो पर आरोप लगाते हैं।शराब सिंडिकेट के दौर में चले हत्याओं के दौर में नमित नामधारी का नाम आया था जो राज्य मंत्री भी रहे हैं।उन्होंने कहा कि अब जब सारी स्थिति सामान्य है तो भाजपा के नेता आकर राज्य में चारधाम की योजनाएं बना रहे और बता रहें।

वहीं  बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पललटवार किया। पार्दे्वेटी प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने शराब सिंडिकेट के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस सामने से अपनी हार देख कर बौखला गई है और फिजूल की बयानवाजी कर रही है। चारधाम यात्रा के मुद्दे पर सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा लगाए गए आरोप पर देवेद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस को “आल वेदर” की परिभाषा ही नहीं पता पहले वो अपनी नालेज को अपडेट करें।इस बयानबाजी के माध्यम से कांग्रेस अपनी नाकामयाबी को छिपा रही। उन्होंने कहा कि चार धाम के लिए आए केंद्र सरकार से आए 1500 करोड़ के बड़े बजट का उपयोग कांग्रेस ने गलत जगह किया और अब वो अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए भाजपा की छवि पर चोट कर रहें।

बहरहलाल राज्य में मौसम तो ठंडा है लेकिन वहीं इन दोनों ही पार्टियों के बयानों से राज्य का राजनीतिक मौसम जरूर गर्मा गया है।