कांग्रेस गरीबों की पार्टी है: अनुग्रह नारायण सिंह

0
738

देहरादून, उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी है, जबकि भाजपा अमीरों के लिए काम कर रही है। साथ ही कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही न्‍यूनतम आय गारंटी स्कीम को जनता के हित में लाएगी।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और सह प्रभारी राजेश धर्माणी और पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। प्रदेश प्रभारी ने सामाजिक सुरक्षा के लिए न्‍यूनतम आय गारंटी स्कीम को बेहतर योजना करार देते हुए साफ शब्दो में कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों की है जबकि मोदी सरकार अमीरों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा की तरह नहीं, जो केवल वादे करें। केंद्र में सरकार आते ही बजट में इसका प्रावधान होगा। एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान करेंगे। इस योजना से देश के 20 फीसद गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे।

उन्‍होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने पार्टी के अंदर किसी भी तरह की गुटबाजी होने से इंकार करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और प्रदेश की पांचो सीटों पर जीत सुनिश्चित करने जा रही है। टिकट को लेकर पार्टी में मचे घमासान व हरिद्वार से कमजोर उम्मीदवार होने सम्बन्धी सवाल पर उन्होंने कि पार्टी हाईकमान को जिस पदाधिकारी की जहां उपयोगिता लगी, उसको वहीं से टिकट दिया गया है।भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने राज्य व केन्द्र की भाजपा सरकार को घेरा।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा अपने किए वादों को पूरा करने में विफल साबित हुई है। इससे जनता में सरकार के प्रति खासा आक्रोश बना हुआ है। प्रदेश के साथ-साथ देश की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी। प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व काबीना मंत्री दिनेश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।