विधानसभा सत्र: कांग्रेस आक्रामक मुद्रा में, हंगामे के आसार

0
383
उत्तराखंड विधानसभा

मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में हंगामा हो सकता है। इसका का करण विपक्ष की तैयारी है। सोमवार को इस संदर्भ में कांग्रेस के उप नेता करन माहरा ने संकेत दिए।

उन्होंने बताया कि विपक्ष पूरी तैयारी के साथ सदन और सड़क दोनों पर सरकार को घेरने का काम करेगा। विधानसभा में जहां विधायक सरकार को घेरेंगे वहीं बाहर धरना भी देंगे। करन माहरा के अनुसार कुंभ घोटाला और कोरोनाकाल में हुए परीक्षण हुए घोटाले विपक्ष के हंगामे का कारण बनेंगे। सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया है। केवल मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री खेला है।

करन माहरा का कहना है कि सरकार केवल खुद को बचाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ने साढ़े 4 सालों में लगातार मुख्यमंत्री बदले हैं। जब काम करने का समय था तब सरकार ने काम नहीं किया। अब जब कुछ ही महीने चुनाव में जाने को बचे हैं तब सरकार अनुपूरक बजट लेकर आ रही है।