कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 16 से करेंगे दो दिवसीय गढ़वाल दौरा

0
798

देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कुमांउ दौरे के बाद अब 16 नवम्बर से दो दिवसीय गढ़वाल दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंटकर जोश भरने का काम करेंगे। साथ ही भाजपा सरकार द्वारा लिए जा रहे जनविरोधी निर्णयों को खिलाफ पार्टी प्रदर्शन में भाग लेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह दो दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के दौरान 16 नवम्बर को श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली एवं जोशीमठ में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जबकि 17 नवम्बर को राज्य सरकार द्वारा नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में बिना आम सहमति के किए गए सीमा विस्तार के विरोध में देवप्रयाग में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे।

प्रवक्ता मथुरा दत्त ने बताया कि, “प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 19 नवम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में साढ़े दस बजे आयेाजित श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी में शामिल होंगे। इसके उपरान्त हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा अपराह्र 13:30 बजे सुलतानपुर लक्सर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयेाजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।”