उत्तराखंड चुनाव : कांग्रेस ने भाजपा से आए धन सिंह को टिहरी से बनाया उम्मीदवार

0
476

कांग्रेस ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र से धन सिंह नेगी को उम्मीदवार बनाया है। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी आज ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए है। भाजपा ने 68 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं लेकिन अभी दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना शेष है।

गुरुवार देर शाम को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से टिहरी विधानसभा के लिए धन सिंह नेगी को उम्मीदवार बनाने का पत्र जारी किया गया है। धन सिंह आज ही भाजपा छोड़कर हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। एक अन्य घटनाक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि किशोर भाजपा से टिहरी उम्मीदवार हो सकते हैं।

इसी के साथ कांग्रेस अपने सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं जबकि भाजपा ने अभी टिहरी और डोईवाला में उमीदवारों की घोषणा नहीं की है।

चर्चा है कि डोईवाला से भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है। आज पार्टी मुख्यालय बलवीर रोड पर दावेदारी कर रहे सौरभ थपलियाल के समर्थकों ने बाहरी उम्मीदवार बनाने को लेकर विरोध भी किया।