कांग्रेस के तीन पदाधिकारी पार्टी से निष्कासित

0
843

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ताहिर अली ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव तनवीर शेख रियाजुद्दीन, इम्तियाज अली एवं संगठन सचिव मोईनखान को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ताहिर अली ने बताया तनवीर शेख रियाजुद्दीन, इम्तियाज अली एवं संगठन सचिव मोईनखान काफी लम्बे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे जिन्हें पूर्व में मौखिक रूप से चेतावनी भी दी गई थी,किन्तु वह लगातार पार्टी अनुशासन को तोड़ने का काम करते रहे हैं। ताहिर अली ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता ने पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य किया तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।