नामांकन के लिए एक दिन शेष, कांग्रेस नहीं घोषित कर पायी प्रत्याशी

0
686

देहरादून। प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के लिए अबतक केवल 15 नामांकन हुये हैं, जबकि नामांकन के लिए अब एक दिन शेष बचा है। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते अब 25 को आखिरी दिन नामांकन हो पायेंगे।
पांचों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में भाजपा कांग्रेस से आगे रही। जबकि कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर पायी है। उल्लेखनीय है कि 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। भाजपा के दो प्रत्याशियों सहित कुल 15 ने ही नामाकंन किया है।
जिनमें पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत, यूकेडी प्रत्याशी शांति प्रसाद भट्ट और निर्दलीय मुकेश सेमवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लिए बसपा से अंतरिक्ष सैनी, निर्दलीय शिशुपाल और यूकेडी डेमोक्रेटिक से त्रिवीरेंद्र सिंह रावत ने नामांकन किया।
अल्मोड़ा सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सज्जन लाल टम्टा और बसपा प्रत्याशी सुंदर धौनी ने नामांकन किया। वहीं नैनीताल-यूएसनगर लोकसभा सीट से बसपा के नवनीत प्रकाश, भाकपा माले से कैलाश पांडे और निर्दलीय प्रेम प्रसाद आर्य, अब्दुल वहीद ने पर्चा भरा।
टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा की उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह, सीपीआईएम के उम्मीदवार राजेन्द्र पुरोहित, निर्दलीय उम्मीदवार गोपालमणी ने पर्चा भरा।
भाजपा के तीन अन्य उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट (नैनीताल) डा रमेश पोखरियाल निशंक (हरिद्वार) व अजय टम्टा (अल्मोड) से अपने-अपने क्षेत्रों में 25 मार्च को नामांकन करेंगे। कांग्रेस अपने प्रत्याशियों पर अभी मंथन कर रही है।