सभी वर्गों के विकास का रोडमैप कांग्रेस के पास: मनीष खंडूरी

0
708

गोपेश्वर, गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष खंडूरी ने कहा कि, “उत्तराखंड से पलायन रोकने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, किसान, मजदूरों, कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के विकास का रोडमैप कांग्रेस के पास है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर गरीब तबके के लोगों को 6000 प्रति माह, युवाओं को रोजगार देने और नई पेंशन नीति को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली की बात कही।”

चमोली जिले के गैरसैण के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खंडूरी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे एक सैनिक के बेटे हैं। पर्वतीय क्षेत्र सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है और यहां की आर्थिकी भी इससे जुड़ी होने के साथ ही यहां के लोगों में वीरता कूट-कूट कर भरी हुई है। उन्हें फौजी के परिवार का दुःख-दर्द का आभास भली-भांति है। जनरल खंडूरी ने उन्हें निर्भीक और ईमानदारी से गढ़वाल की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है। वे अपने पिता की आंखों में दो ही बार आंसू देखे, पहला बेटी की शादी में विदाई के मौके पर और दूसरा जब वह फौजी के लिए बुलेट प्रुफ जैकेट और उत्तम श्रेणी की बंदूक की मांग करने लगे तो उन्हें राष्ट्रीय रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।

इस मौके पर उन्होंने मैखोली गांव के शौर्य चक्र विजेता रधुबीर सिंह चैहान के पिता आनन्द सिंह चैहान का सम्मान किया गया। पूर्व डिप्टी स्पीकर डाॅ. एपी मैखुरी, पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथाणी, पूर्व विधायक डाॅ जीतराम टम्टा, जिला अध्यक्ष विरेंद्र रावत, पूर्व एर्टनी जनरल बीर बहादुर सिंह नेगी, पूर्व नगर पंचायत गौचर के अध्यक्ष मुकेश नेगी आदि ने संबोधित किया।