मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए कांग्रेसी: विनय गोयल

0
556

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष विनय गोयल के नेतृत्व में मणिशंकर अय्यर और कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका।
गोयल ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन मात्र से ही कांग्रेस का स्तर रसातल को चला गया, इसीलिए कांग्रेस के नेता आतंकी हाफिज सईद को साहब कहकर संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिश्रम की पराकाष्ठा करके बिना एक दिन भी काम से छुट्टी लिए अपने को देश के लिए खपाए हुए हैं और देश-विदेश में भारत का मान-सम्मान लगातार बनाते हुए दुनिया भर में भारत माता की जय-जयकार करा रहे हैं। वही कांग्रेसी नेता उन्हें नीच कहकर संबोधित कर रहे हैं। यह कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर देश भर में दलितों शोषितों को सम्मान देकर उनके उत्थान की तमाम योजनाएं बनाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए बूथ-बूथ पर कार्यक्रम किए और शोषित समाज के सम्मान को बढ़ाने का काम किया। वहीं कांग्रेसी नेता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के अगले ही दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में काम करने पर प्रधानमंत्री को नीच बताकर देश की करोड़ों जनता की जन भावनाओं को उद्वेलित करने का काम कर रहे हैं। देश की जनता इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी और प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले तत्वों से सख्ती के साथ निपटेगी। इस मौके वर युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष श्याम पंत, पार्टी के प्रदेश मंत्री सुनील उनियाल गामा, सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, महानगर महामंत्री राजेश रावत, जितेंद्र रावत आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।