एनएच मुआवजा घोटाले की जांच सीबीआई करेःबेहड

0
754

रुद्रपुर, एनएच 74 घोटाले की जांच कर रही एसआइटी की जांच को महज खानापूर्ति करार देते हुए कांग्रेसियो ने पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहद की अगुआई में एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया।

कांग्रेसियो ने एसआइटी के बजाय मामले की सीबीआई से जांच की मांग की। कहा कि एसआइटी सिर्फ जसपुर व काशीपुर में जांच कर रही है। बड़े घोटाले तो बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर व किच्छा में हुआ है। 15 दिन में एसएसपी यदि इन तहसीलों से डॉबल लॉक से प्रपत्र निकाल जांच शुरू नहीं करते तो कांग्रेसी एसएसपी दफ्तर में स्थायी रूप से धरना शुरू कर देंगे।