टिहरी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुलेगा कांग्रेस का कार्यालय

0
690

देहरादून। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त देने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में कांग्रेस 29 मार्च तक टिहरी लोकसभा के हर विधानसभा में प्रचार प्रसार के लिए कार्यलय खोलेगी।
उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने दिया। उन्होंने बताया कि कालिन्दी एन्क्लेव शोभा पैलेस में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार की शाम पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ठ द्वारा किया जाएगा।
रायपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 29 मार्च को सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल और 16 कैन्ट रोड़ पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपरान्ह्र 12 बजे पूर्व मंत्री नवप्रभात करेंगे। एमकेपी के निकट राजपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपराह्र 01 बजे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल अपराह्र ढ़ाई बजे करेंगे।
मथुरादत्त जोशी ने बताया कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पूर्व में किया जा चुका है। कार्यालयों की जिम्मेदारी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सौंपी गई है।