शूरवीर सिंह सजवान ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से लिया नाम वापस

0
653
शूरवीर
FILE

कांग्रेस के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी मोहन प्रकाश ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के बागी उम्मीदवार शूरवीर सिंह सजवान को मना लिया है।

मोहन प्रकाश ने शूरवीर सिंह को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के साथ चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन बनाए जाने का हाईकमान को पत्र दिए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार जयेंद्र रमोला के समर्थन में अपना नामांकन पत्र वापस लिए जाने का आज ऐलान किया।

सोमवार को श्यामपुर स्थित राणा फार्म में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आयोजित राय मशविरा किये लिए बुलाई गई बैठक के दौरान सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शूरवीर सिंह को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया,लेकिन कांग्रेस हाईकमान द्वारा भेजे गए मोहन प्रकाश के शूरवीर सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र दिए जाने के बाद उन्होंने अपना नाम वापस लेने की घोषणा की।

इसके बाद तमाम शूरवीर सिंह के समर्थकों सहित कांग्रेस के प्रति रोष उत्पन्न हो गया जिन्होंने उनके विरोध में भी सभा स्थल पर ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी। अधिकांश कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनका विश्वास था कि वह कार्यकर्ताओं को सम्मान करते हुए चुनाव मैदान में उतरेंगे, लेकिन शूरवीर सिंह सजवाण ने लालच बस कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान ना कर उनका अपमान किया है।

बैठक में पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष जय सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख केएस राणा, उत्तराखंड आंदोलनकारी वेद प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हर्षवर्धन शर्मा, किसान मोर्चा के राव शाहिद अहमद, नगर निगम पार्षद रामकुमार संगर, विनोद चौहान, कृपाल सिंह सरोज सहित काफी संख्या में सजवाण समर्थक उपस्थित थे।