देहरादून,भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस की “अस्तित्व बचाओ यात्रा” बताया है और कहा है कि कांग्रेस नेता अपने अस्तित्व को बचाने के लिए इस प्रकार के नाटक आयोजित कर रहे हैं ।
भाजपा उत्तराखंड प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि, “कांग्रेस द्वारा निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा वास्तव में कांग्रेस नेताओं की अस्तित्व बचाओ यात्रा से अधिक कुछ नहीं है। देश के अधिकांश हिस्सों के समान उत्तराखंड में भी बिखरी हुई कांग्रेस के सामने सबसे बड़ा संकट अपने को बचाए रखने का है। हालत यह है कि कांग्रेस पार्टी बिखरी हुई है और कांग्रेस की उत्तराखंड में दो दो यात्राएँ चल रही है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर भाजपा को लेकर एक बड़ा डर समाया हुआ है। यही कारण है कि कांग्रेस के उत्तराखंड के बड़े नेता लोक सभा चुनाव के लिए प्रदेश में इधर उधर भटक रहे है। हालत इतनी ख़राब हो गई है कि कांग्रेस के उत्तराखंड के नेता राज्य से बाहर भी अपने लिए सीटें खोजने में लग गए हैं । यह बात उनके बयानों से ही सामने आ रही है। डॉ. भसीन ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति यह है कि उनके पास अपने कार्यक्रमों को लेकर भी कोई सोच नहीं है ।भा
जपा जो कार्यक्रम पहले सफलता के साथ कर चुकी होती है कांग्रेस उन्ही कार्यक्रमों की नकल करने लगती है । यह बात अलग है कि कांग्रेस के कार्यक्रम फ़्लॉप होते हैं। यह परिवर्तन यात्रा भी भाजपा की नकल है। इससे पहले कांग्रेस ने बड़ी संख्या में प्रेस वार्ताओं का आयोजन किया था जो भाजपा की ही नकल थी, लेकिन जिस तरह कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रेस वार्ताओं में बोले गए झूठ का पर्दाफाश होने से कांग्रेस की प्रेस वार्ताएं फ्लॉप शो सिद्ध हुईं, उसी तरह यह परिवर्तन यात्राएं भी फ्लॉप होंगी। जबकि कांग्रेस के नेता अपनी अलग अलग यात्राएं निकाल रहे हैं।