गोपेश्वर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेसियों ने जन समस्याओं व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए धरने पर बैठे आंदोलनकारियों पर फर्जी मुकदमा का आरोप लगाते हुए सीएम का पुतला फूंका।
सोमवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर उत्तराखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया कि कर्णप्रयाग में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं सरकार उनकी मांग को सुनने के बजाय उन पर पुलिस के माध्यम से फर्जी मुकदमें दायर करवाने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस अन्याय पूर्ण नीति का विरोध किया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में अरविंद नेगी, आनंद सिंह पंवार, वाईएस बत्र्वाल, प्रमोद बिष्ट, संदीप कंडारी, आदि मौजूद रहे।