कांग्रेस ने महंगाई को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

0
1586

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर राज्य में बढ़ती मंहगाई, ध्वस्त कानून व्यवस्था तथा किसानों का लगातार उत्पीडन किये जाने के विरोध में आज सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

5d8551c1-f46d-45d3-a2dc-863867c94bba

कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये गये। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यहां गांधी पार्क में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विपक्ष की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सह प्रभारी संजय कपूर के साथ ही कांग्रेस कमेटी के विधायकगणों, वरिष्ठ नेतागण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

दूसरी तरफ नगर पालिका के कांग्रेसी सभासद शम्मी प्रकाश ने सूबे के मुख्यमंत्री पर विकासनगर की जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को नगर में मौजूदगी के बावजूद सीएम ने पहले से स्वीकृत योजनाओं के लिए बजट की घोषणा नहीं की, जिससे जनता को निराशा हाथ लगी है। जबकि विकासनगर की जनता ने भारी बहुमत से भाजपा के विधायक को जीत दिलाकर विधान सभा में पहुंचाया है। कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में नगर के बाशिंदों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कई योजनाओं को स्वीकृति मिली थी, लेकिन भाजपा सरकार ने योजनाओं के लिए धन आवंटित करने के बजाय उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

इधर विकासनगर के सभासद शम्मी प्रकाश ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि रविवार को नगर में सीएम की मौजूदगी से स्थानीय लोगों को लंबित योजनाओं के लिए धन आवंटन की उम्मीद जगी थी। इसका कारण क्षेत्रीय विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष का भाजपा से होना था। लेकिन मुख्यमंत्री ने जनता के साथ विश्वासघात करते हुए किसी भी योजना के लिए बजट आवंटन की घोषणा नहीं की, जबकि विधायक व नपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री की सभा में मंच पर ही मौजूद रहे। बताया कि जिस सीवर लाइन के पुनर्गठन के लिए मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया उसकी फाइल केंद्र सरकार के पास तीन वर्षों से वित्तीय स्वीकृति के लिए लंबित पड़ी हुई है।
इसके साथ ही नगर क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था व बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन के लिए स्वीकृति कांग्रेस शासनकाल में मिली थी लेकिन भाजपा सरकार ने इन योजनाओं को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। बताया प्रदेश सरकार विकासनगर नगर पालिका की इसी तरह उपेक्षा करती रही तो कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी।