लंबे अर्से बाद एकजुट दिखे उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज, भाजपा सरकार को उखाड़े फेंकने के लिए युवाओं का आह्वान

0
600
कांग्रेस
लंबे अर्से बाद आज युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रदेश के बड़े नेता गुटबाजी छोड़कर पार्टी के मंच पर एकजुट दिखे। राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में हरीश रावत व प्रीतम ने एक सुर में त्रिवेंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए जेल तक जाने की चुनौती को स्वीकार किया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए युवा जोश को आगे आने की अपील की।
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस आपसी गुटबाजी को भूलकर भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति पर एक कदम आगे बढ़ती दिखाई दी। आज युवा कांग्रेस के विधानसभा घेराव में राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सहित राज्य से जुड़े सभी बड़े नेता एक मंच पर जोश के साथ दिखे।  वहीं सत्र चलने बाद भी मौका मिलते ही विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होकर आंदोलन व पार्टी की नीतियों के साथ चलने का विश्वास दिखाया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कि इस सरकार में नारा ही उल्टा होता है। उत्तराखंड से लेकर देशभर में भाजपा की सरकार युवा,किसानों के साथ अन्याय कर रही है। इनके नेता टेलीविजन पर रहते है, लेकिन कोई विजन नहीं होता। जनता ऐसी सरकार को सहन नहीं करेगी।
इस मौके पर राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव ने भाजपा की डबल इंजन सरकार की नाकामियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार को लेकर कांग्रेस चिंतित है। हम इस मुहिम में भाग ले रहे सभी युवाओं के साथ है। राज्य में रोजगार और विकास का अभाव है। ऐसे में हम सरकार से अपने अधिकार की लड़ाई को जारी रखेंगे।
कांग्रेस
 राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर रोजगार को कम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सरकार की भर्तियों के लिए निकाले गए पद पर कलम चला रही हैं। हम सभी प्रीतम सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे। इसके चाहे हमे जेल ही न क्यो न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि युवा के जोश को देखकर आकाश से बादल भी छटने लगे है। उन्होंने भगवान के बाद युवा को शक्तिशाली बताते हुए कहा कि आपको तैयार रहना होगा तभी सरकार की नाकामियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।
प्रीतम सिंह ने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम कोई चीज नहीं है। राज्य के युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे और सरकार जीरों टॉलरेंस की झूठी बातें करती थक नहीं रही। अब समय आ गया है इस सरकार को उखाड़ फेंकने का। इसके लिए युवा को आगे आना होगा।