दाल पैकेट पर पीएम, सीएम के नाम पर कांग्रेस ने जताया एतराज

0
499
महानगर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल से आज मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के पैकेट में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को फोटो लगाने को लेकर निर्वाचन आयुक्त से भेंट का एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कहा कि विकास से भटकी सरकार लोगों को गुमराह कर चुनाव को प्रभावित करना चाह रही है।
मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान दल ने मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत दी जाने वाली दालों के पैकेटों में उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की फोटो लगाए जाने की घोर निन्दा करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लालचंद शर्मा ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव चल रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार द्वारा खुलेआम दालों के पैकेट बाॅटे जा रहे है जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार पाॅलीथिन बन्द करने की बात कह रही है। दूसरी तरफ पाॅलीथिन के पैकेटों में खुलेआम दाल बाॅटने का काम कर रही है। पाॅलीथिन के नाम पर व्यापारियों के चालान काटे जा रहे हैं और राज्य सरकार अपना हित साधने के लिए पाॅलीथिन का इस्तेमाल कर रही है। भाजपा की करनी और कथनी में काफी अन्तर हैं।  प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. आर. पी. रतूड़ी, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पार्षद नीनू सहगल, आनन्द त्यागी, प्रवक्ता शोभा राम, देवेन्द्र सिंह, राजेश चामोली, अनिल चैहान, अर्जुन सोनकर, अजय सूद, आदि उपस्थित थे।