लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, ‘जन आवाज’ दिया नाम

0
675

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने घोषणा पत्र को ‘जन आवाज’ नाम दिया है, जिस पर सभी वादों को पूरा करने को लेकर लिखा है ‘हम निभाएंगे’।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव-2019 के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया। इसे ‘हम निभायेंगे’ नाम दिया गया है। इसमें न्याय, योजना, रोजगार, किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी पांच बड़ी घोषणा की गई हैं। गांधी ने कहा कि पार्टी सरकार में आने पर राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव चिह्न पंजे की तरह पांच बड़ी घोषणायें की हैं। कांग्रेस देश के लोगों को ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) योजना देगी। प्रधानमंत्री ने पिछली बार अपने चुनाव वादे में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। वह झूठा निकला है। कांग्रेस हिन्दुस्तान के गरीब की जेब में 72 हजार रुपये हर साल डालेगी। यह पार्टी की ओर से पहली गारंटी है और हम देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को पैसा देंगे।

उन्होंने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है कि हम 2020 मार्च तक देश के 22 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरेंगे। 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा। युवा अगर कोई नया काम शुरू करना चाहता है तो वह तीन साल तक बिना किसी अनुमति के काम कर सकेगा। सरकार उसे बैंकों के माध्यम से सहायता देगी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) के तहत 150 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों ने किसान का कर्ज माफ किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए दो बड़ी घोषणायें की हैं। पहला यह कि सरकार किसानों के लिए रेल की ही तरह अलग बजट लायेगी। दूसरी ओर कर्ज नहीं चुका पाने वाले किसानों पर अबतक आपराधिक मामला चलता है, सरकार उसे दीवानी मुकदमे में बदलेगी।

उन्होंने कहा, इसके अलावा पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत जरूरी मानती है। जीडीपी का छह प्रतिशत पैसा शिक्षा में खर्च किया जाएगा। देश के प्रीमियम संस्थान युवाओं के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे। स्वास्थ्य में वर्तमान सरकार की योजना उद्योगपतियों को बीमा के माध्यम से लाभ पहुंचाने की रही है। कांग्रेस सरकारी अस्पतालों को मजबूत करने का काम करेगी ताकि गरीब को उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें।

राहुल ने कहा कि इसके अलावा पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी। देश में कुछ ताकतें नफरत फैलाने का काम कर रही हैं, आज आतंकवाद से देश में सबसे ज्यादा मौत हो रही हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी।

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस देश को आगे ले जाना चाहती है। वह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहती है और उन्हें आत्मसम्मान से जीने का अवसर प्रदान करना चाहती है। पार्टी का घोषणापत्र बतायेगा कि आधुनिक बाजार आधारित अर्थव्यवस्था को हम कैसे आगे ले जा सकते हैं। पार्टी 2019 तक देश के लोगों को गरीबी से उबारना चाहती है। इसमें देश के दलित और अल्पसंख्यकों सहित सबकी चिंता की गई है। इसमें विदेश नीति और किसान नीति को शामिल किया गया है।

घोषणापत्र से जुड़ी समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी विरोधी पार्टी है। वह विकास के कथानक का ध्रुवीकरण कर उसे अति राष्ट्रवाद में बदलना चाह रही है।

चिदंबरम ने कहा घोषणापत्र में 2019 के लिए विकास का कथानक है। पार्टी देश का ध्यान असल मुद्दों की ओर ले जाना चाहती है। घोषणापत्र में रोजगार, किसान और महिला सुरक्षा मुख्य मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी देश में ‘वेल्थ और वेलफेयर’ को समर्पित है और हमारा लक्ष्य इसे पाना है।

घोषणापत्र में किसान, युवा, महिला, दलित, अल्पसंख्यक, लघु उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, असंगठित क्षेत्र, राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर व उत्तर पूर्व जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर संयुक्त प्रगतीशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी, घोषणापत्र के संयोजक राजीव गौड़ा और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के अलावा देशभर से आए पार्टी महासचिव, राज्य प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थे।