स्लाॅटर हाऊस पर सीएम के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार

0
873
कांग्रेस

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने स्लाॅटर हाउस पर सीएम के बयान पर पलटवार करते कहा कि भाजपा सरकार जान-बूझकर कांग्रेस पर अपना दोष मढ़ना चाह रही है, जो सरासर गलत है। वहीं उन्होंने प्रदेश मेें किसानों की दुर्दशा पर सरकार को आड़े हाथ लिया।
सोमवार को अपने कार्यालय में सुरेन्द्र अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप भाजपा सरकार पर लगाए। उन्होंने स्लाॅटर हाऊस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा दिए ब्यान को गलत बताते हुए जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस का अवैध रुप से स्लाटर करना चाह रहे है लेकिन सच्चाई भिन्न हैं। उन्होंने बताया कि चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट भाजपा शासनकाल में क्रियावयंन हुआ है जिसे भाजपा को स्वीकार करना होगा। जबकि भाजपा इसे कांग्रेस पर दोषारोपण अपना बचाव कर रही है।
सुरेन्द्र कुमार ने बिन्दुवार मीडिया को कुछ तथ्य भी प्रस्तुत करते हुए बताया कि मई 2016 को चतुर्थ राज्य वित्त आयोग ने राज्यपाल महोदय को रिपोर्ट सौंपी, सत्ता में आने के बाद भाजपा ने वित्त आयोग की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी और आयोग की संस्तुतियों पर सरकार ने मुहर लगाई। आयोग की सिफारिश के अनुसार नगरीय स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायतों को नियमित रुप से धनराशि आवंटित हो रही है। इसी क्रम में भाजपा सरकार ने ही स्लाटर हाऊस के निर्माण के लिए भी प्रतिवर्ष 2.5 करोड़ की धनराशि जारी की। इसलिए मुख्यमंत्री का बयान सत्य से परे है।
उन्होंने झूठ शब्दों से परहेज करते हुए कहा कि सीएम के पास जानकारी का आभाव है। उन्होंने काह कि जानबूझ अधिकारियों ने सीएम को उनको अंधेरे में रखा है या मुख्यमंत्री कांग्रेस को बदनाम करने का एक सोची समझी षडयंत्र कर रहे है। क्योंकि वित्त आयोग की रिपोर्ट के संस्तुतियों को संशोधन करने का अधिकार सरकार के पास होता है जिस पर उस समय कोई फैसला न कर स्लाटर हाऊस के लिए धनराशि स्वीकृत की गई।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाईड लाईन्स व केन्द्र सरकार द्वारा ही इसका क्रियावयंन कराया जाता है। वैध स्लाटर हाऊस में बकायदा एक ड़ाक्टर की नियृक्ति होती है जो मास का निरक्षण करता है व मोहर लगाकर प्रमाणित करता है। परन्तु अवैध स्लाटर हाऊस में इस तरह की व्यवस्था नही होती है। सरकार की मंशा भाजपा नेताओं के संरक्षण में चलने वाले अवैध स्लाटर हाऊस को बढ़ावा देने की लगती है।
सुरेन्द्र कुमार ने किसानों की आमदनी करने पर भी भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य के किसान वन्यजीव जन्तु जैसे हाथी, बन्दर, लंगूर, सुअर आदि से अपनी फसल चौपट होते हुए देख रहे है। लेकिन सरकार ने उनसे बचाव के लिए अभी तक कुछ नही किया है। जिस कारण प्रदेश से किसानों का लगातार पलायन जारी है। सरकार पलायन आयोग बनाकर निश्चिंत हो गई है। पलायन रूककरा है या हो रहा है इससे इस सरकार को कोई लेना देना नही है। ऐसे में प्रदेश का विकास का बात करना बेमानी होगा। उन्होंने प्रदेश में गांयों को बढ़ावा देने की सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया। कहा कि किसानों को दुधारू गाय न देकर उन्हें आधा-एक किलो ही दूध देने वाली गाय देकर और उलझनें बढ़ा दी हैं जो परेशानियों का सबब बना हुआ है। ऐसे में सरकार राज्य में पैदावार दोगनी करने की सोच को कैसे आगे बढ़ा पाएगी, यह जनता के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है। प्रेस वार्ता में हरीश नागपाल, कुलदीप डोबरियाल और सरदार डीपी सिंह मौजूद थे।