एक महीने तक टीवी पर नहीं दिखेंगे कांग्रेस प्रवक्ता

0
565
Congress speakers will no longer participate in news channel shows
Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक महीने तक कोई भी कांग्रेस प्रवक्ता किसी समाचार के टीवी शो में नहीं शामिल होगा। सुरजेवाला ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने यह निर्णय किया है कि पार्टी का कोई प्रवक्ता एक महीने तक किसी टीवी चैनल के कार्यक्रम या शो में भाग नहीं लेगा।

सुरजेवाला ने चैनलों के संपादकों से अनुरोध किया है कि वो कांग्रेस के किसी भी नेता व प्रवक्ता को शो में शामिल होने के लिए एक महीने तक आमंत्रित न करें। माना जा रहा है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली कारारी हार को लेकर पार्टी आत्म मंथन कर रही है। ऐसी स्थिति में पार्टी मीडिया से दूरी बनाकर रखना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया था।