राफेल डील पर कांग्रेस ने खोला मोदी सरकार के विरुद्ध मोर्चा

0
981

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने मोदी सरकार के विरुद्ध राफेल डील को लेकर मोर्चा खोल दिया है। रविवार के दिन उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेसी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। मुनि की रेती में कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दोसानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राफेल डील पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। उनका कहना है कि,”यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है जिसको उत्तराखंड के जन जन तक पहुंचाना है। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी का फर्क राज्य की जनता को समझ में आए, कांग्रेस इस मुद्दे को राज्य की जनता के सामने लेकर आएगी।”

दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह द्वारा प्रेस क्लब ऋषिकेश में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । चमन सिंह ने कहा कि, “आज पूरे प्रदेश में ३३ स्थानों पर राफ़ेल डील में धाँधली को लेकर कॉग्रेस ने प्रेस आयोजित की है उसी परिपेक्ष में यहॉं पर हम कुछ सवाल केन्द्र सरकार से राफ़ेल डील को लेकर कर रहे हैं। वह यह सवाल कांग्रेस तहसील स्तर पर उठाकर आम जन को इस केन्द्र सरकार की इस गढबडी के बारे में जागरूक करेगी।”

प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, आयसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला,ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी, नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत,का०अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र मौजूद थे ।