नई दिल्ली, कांग्रेस राजस्थान, म.प्र., छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची इस बार पहले जारी करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के एक महासचिव का कहना है कि प्रत्याशियों की चयन प्रकिया शुरू हो गई है और इस पर जल्दी ही अंतिम निर्णय हो जाएगा।
वैसे तो राहुल गांधी ने कहा था कि अगस्त तक प्रत्याशियों के चयन का काम पूरा हो जाएगा। लेकिन यह हो नहीं पाया है। सूत्रों के मुताबिक इसकी वजह बसपा की सर्वेसर्वा मायावती हैं। उन्होंने तालमेल की बात करते-करते कांग्रेस को गच्चा दे दिया। छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी से तालमेल कर लिया और म.प्र. में अपनी पार्टी के 22 प्रत्याशियों की सूची जारी करवा दी। इसके बाद कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया तेज कर दी है। पांच राज्यों से जो भी नाम आये हैं उनमें विधानसभा के जातीय व अन्य समीकरण के हिसाब से प्रत्याशियों के नाम का चयन किया जा रहा है। संगठन मंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि प्रक्रिया चल रही है, जल्दी ही पूरी हो जाने की संभावना है।
पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी तय करने का काम तो नामांकन करने के कुछ दिन पहले तक चलता रहता है। लेकिन इस बार 50 प्रतिशत प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर देने की कोशिश हो रही है। उम्मीद है नवरात्रि में यह सूची जारी हो जाए।