सत्र के बाद अब सड़कों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 18 से राज्यव्यापी आंदोलन

0
425
कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायकों की ओर से सरकार की घेरेबंदी पर शाबासी देते हुए कहा कि हम नौ विधायक 90 के बराबर आमजन की आवाज बनकर लड़ाई लड़ रहे हैं। अब इस लड़ाई को जनता के बीच 18 दिसम्बर से लेकर जाएंगे।

रविवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में भाजपा पर हमला बोला। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि सत्र में कांग्रेस के विधायक ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जहां सत्ताधारी दल संसदीय परंपरा और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है। वहीं हमारे विधायक नियमों और परंपराओं के आदर के साथ सरकार आईना दिखाया है।

हरीश रावत ने कहा कि सदन में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने अवैध खनन, मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित चार ज्वलंत मुद्दे पर सदन में पूरे दमखम के साथ सत्ताधारी दल को पूर्णत: बेनकाब किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की अकर्मण्यता पर सत्तारूढ़ दल के विधायक ने ही विशेषाधिकार के विषय पर सच्चाई को बाहर ला दिया। एक विधायक ने बेल में आकर तो दूसरे ने अधिकारियों की तानशाही और तीसरे ने एससी एसटी प्रमाणपत्र नहीं देने का आरोप सदन में लगाया। इससे बड़ा सरकार पर आरोप कुछ हो नहीं सकता।

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों, कर्मियों की आवाज को दबाने की कोशिश की है। कांग्रेस खनन, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के चार मुद्दों पर प्रदेशभर में 18 दिसम्बर से व्यापक आंदोलन को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाएंगे उनके नाकामियों को बताकर। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से व्यापकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।

हरीश रावत ने कहा कि सरकार पांच साल में सरकारी से लेकर आम लोगों की बात की सुनने की कोशिश ही नहीं की। कांग्रेस सबकी लड़ाई का सत्ता में आने पर सुनकर समाधान करेगी। कांग्रेस लोगों को सुनने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और समस्याओं का समाधान निकालने के संवाद किया जाएगा। वहीं आगामी राहुल गांधी के देहरादून में सैनिक सम्मान कार्यक्रम को लेकर उत्साह देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उनके दौरे से राज्य में एक क्रांति का संचार होगा।

इस मौके पर गणेश गोदियाल ने कहा सरकार की टैब खरीद प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। गोदियाल ने सरकार पर सहकारी विभाग में नौकरी बांटने के आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सैन्यधाम बनाने में सरकार लापरवाही कर रही है। गणेश गोदियाल ने सैन्यधाम को बिपिन रावत के गांव में बनाने की मांग की है।

गैरसैंण विधानसभा सीडीएस बिपिन रावत के नाम रखने की मांग

हरीश रावत ने गैरसैंण में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित सभी सैन्य अधिकारियों को अकाल मृत्यु पर श्रद्धांजलि दिया। हरीश रावत ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस प्रकाश जोशी के सुझाव को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विधानसभा भवन का नामकरण जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने और जनरल बीपी जोशी के नाम पर आवासीय परिसर, भराडीसैंण टाउन परिसर का नाम वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली के नाम रखने की मांग की।