केदारनाथ में लेजर शो के लिए तैयारी शुरू, कांग्रेस ने साधा निशाना

0
1467

देहरादून, नरेंद्र मोदी की लगातार केदारनाथ में बढ़ती दिलचस्पी अब उत्तराखंड के कांग्रेसियों को रास नहीं आ रही है, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ में लेजर शो को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं हरीश रावत का कहना है कि 2013 की आपदा के बाद हम लगातार इससे उभरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार धार्मिक महत्व का ध्यान ना रखते हुए केदारनाथ का पिकनिक स्पॉट में बदल रही है एक बार तो उत्तराखंड केदार बाबा के गुस्से का शिकार हो गया है फिर भी इस तरह की गलतियां की जा रही है, गौरतलब है कि 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निदर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचेंगे राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने इस बार केदारनाथ में लेजर शो के जरिए पांडव काल की कथा को दिखाने की तैयारी की है, जो केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को दिखाई जाएगी जिस पर अब विपक्ष ने सवाल उठा ने शुरू कर दिये हैं। लेकिन राज्य सरकार ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर पर लेजर-शो के माध्यम से पांडवों की केदारनाथ यात्रा की झांकी दिखाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और गुजरात से 25 लोगों का दल भी केदारनाथ पहुंच चुका है। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेजर-शो का आयोजन 29 अप्रैल से पांच मई तक होगा।

वायु सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से लेजर-शो का सामान केदारनाथ पहुंच गया हैं। सामान के साथ दिल्ली और अहमदाबाद से 25 लोगों की टीम भी केदारनाथ पहुंची। इस बार कपाट खुलने के मौके को यादगार बनाने के लिए केदारनाथ में लेजर-शो आयोजित हो रहा है। विशेष रूप से कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर भगवान शिव की महिमा, केदारनाथ धाम के माहात्म्य और द्वापर युग में पांडवों की केदारनाथ यात्रा की झांकी को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। साथ ही केदारनाथ से जुड़ी विभिन्न जानकारियां को इसमें प्रदर्शित की जाएगी, राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस बार केदारनाथ में कई सुविधाएं देने जा रही है जिससे केदारपुरी का माहौल इस बार कुछ बदला-बदला दिखाई देगा।