दून पहुंचे राहुल गांधी के स्वागत में उमड़े कांग्रेस के दिग्गज

0
751

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के स्वागत के लिए यहां बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे थे। आपको बतादें कि इस दौरे में राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी थी।

rahul gandhi

देहरादून आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एयरपोर्ट परिसर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में खड़े थे। स्वागत के बाद सीधे कार में सवार होकर राहुल गांधी का काफिला एयरपोर्ट से देहरादून के लिए निकाल पड़ा।

एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, किशोर उपाध्याय, विधायक काजी निजामुद्दीन समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। इससे पहले एयरपोर्ट पर समर्थकों को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा थी। यहां बैरिकेटिंग भी की गई थी। बता दें कि राहुल गांधी दून स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देहरादून आए हैं।