मोदी सरकार का बिना सोचे समझे लिया नोटबंदी का फैसला भारी पड़ रहा : हुड्डा

0
870

उत्तराखण्ड पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नोटबंदी को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर कड़े हमला किया। केंद्र ने दावा किया था कि इस फैसले से कालेधन पर तो रोक लगेगी ही साथ में आतंकवाद पर भी लगाम लगेगी। केंद्र अगर ये करने में सफल होता तो इससे अच्छी कोई बात नहीं थी, लेकिन इस फैसले की मार तो आम आदमी पर पड़ी है।

हुड्डा ने कहा कि केंद्र का ये फैसला बिना सोच समझ के लिया गया जिसकी वजह से आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।हुड्डा ने उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता द्वारा करोड़ों का सोना खरीदने का मामला भी उठाया। हुड्डा ने कहा ऐसे मामलों की तो गंभीरता के साथ जांच होनी चाहिए, हालांकि उत्तराखण्ड कांग्रेस में मची रार पर हुड्डा कुछ भी बोलने से बचते रहे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी। हरीश रावत सरकार ने जनता के लिए प्रदेश में कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जिसका लाभ पार्टी को चुनाव में मिलना तय है।