कांग्रेस महंगाई और बेजरोगारी के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव: प्रीतम

0
520
प्रीतम सिंह

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ेगी। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। महंगाई की वजह से जनता परेशान है, लेकिन भाजपा सरकारें मौन साधे हुए हैं।

बुधवार को निजी भ्रमण के दौरान चंबा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र चंद रमोला के घर गये। उन्होंने वहां पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि जो रसोई गैस कांग्रेस के कार्यकाल में चार सौ रुपये का था, वह आज एक हजार का हो गया है। युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं, लेकिन सरकार न तो आम आदमी की और न ही बेरोजगारों की कोई सुध ले रही है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जो वादे किये थे, उन्हें में से एक भी पूरा नहीं किया है।

कहाकि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगनी करने के वादा कर रही थी, लेकिन उल्टा किसानों के खिलाफ काले कानून लागू कर दिये हैं। उत्तराखंड सैनिक प्रदेश है इसलिए शहीदों के नाम पर की गई घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो पाई हैं। कहा करोड़ों की लागत से बनी ऑल वेदर सड़क बारिश से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन सरकार सड़क को दुरुस्त करवाने के बजाय चुप बैठ गई है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीत हासिल करेगी।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा, नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, हिमांशु बिजल्वाण , याकूब सिद्दीकी,सोबन सिंह नेगी, राजेंद्र डोभाल, साहब सिंह सजवाण राजेश्वर बड़ोनी आदि मौजूद है।