कांग्रेस प्रदेश सरकार की नई शराब नीति का करेगी विरोध

0
582

देहरादून/टिहरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बैठक में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय उन्हें नशे की ओर धकेल रही है। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोलने का विरोध किया है।
बुधवार को आयोजित पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज राणा ने राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में शराब की नई दुकानों को खोलने की तैयारी में है, जो राज्य के लिए नुकसानदायक है। सरकार की ऐसी नी​नीतियों का कांग्रेस कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे। कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को चुनाव के समय रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वह शराब की और दुकानों को खोलकर यहां के नौजवानों का भविष्य चौपट करने पर तुली है। सरकार ने विधायकों के वेतन में भारी भरकम बढ़ोत्तरी कर आम जनता पर और बोझ डालने का काम किया है, इससे प्रतीत होता है कि डबल इंजन सरकार आम जनता के हितों के प्रति कितनी गंभीर है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज गरीब जनता भुखमरी की कगार पर है, और दूसरी ओर बड़े-बड़े उद्योगपति देश का करोड़ों रुपये लेकर भाग गए, लेकिन सरकार मौन बैठी है। इससे पता चलता है कि केंद्र सरकार आम जनता के हितों का कितना ख्याल रख रही है। जनता आने वाले चुनाव में इसका जरुर भाजपा को जवाब देगी। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, नरेन्द्र चंद रमोला, साब सिंह सजवान, शकुंतला नेगी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।