मोदी के खिलाफ अभद्र नारों पर फंसी कांग्रेस नेत्री

0
684

रुद्रपुर: नोटबंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली कांग्रेस नेत्री फंस गई है। मामले में शुक्रवार को कोतवाल ने उनसे पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए। बीते दिनों कांग्रेसियों ने नोटबंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था। इस दौरान एक कांग्रेस नेत्री ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इसका वीडियो वायरल हुआ तो मामला एसएसपी दफ्तर तक पहुंच गया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने एसएसपी से मिलकर आरोपी कांग्रेसी नेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही भाजपा नेता दिलीप अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी सौंपी थी। मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कांग्रेसी नेत्री को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया। जहां पर कोतवाल ने उनसे पूछताछ कर उनके बयान लिए। कोतवाल तुषार बोरा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए कांग्रेसी नेत्री से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं।

  प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली कांग्रेसी नेत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से गुहार लगाई है। शुक्रवार को वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिली और पूरा मामला बताया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात कहीं।